Dhar news: 24 घंटे में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, पति ही निकला पत्नी का कातिल, इस वजह से उतारा मौत के घाट

24 घंटे में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, पति ही निकला पत्नी का कातिल, इस वजह से उतारा मौत के घाट Due to character doubt, husband killed his wife by slitting her throat with a knife

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 08:10 PM IST

Husband killed his wife by slitting her throat with a knife

धार। जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के थाना सेक्टर एक में शनिवार सुबह हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। मृतिका के पति नहीं चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी की गला रेत कर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी थी। पूरी घटना पीथमपुर के जोशी मोहल्ले की है, जहां एक मकान में अपनी पत्नी की हत्या कर पति मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा टीम गठित कर महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: घर में साडू भाई के रहने से परेशान हुआ युवक, उठाया ऐसा कदम, देखकर दंग रह गए लोग 

ओद्यौगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर 1 थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता महिला की उसके पति ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने महिला के हत्या आरोपी पप्पु देवड़े निवासी खारीपूरा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया की पीथमपुर के जोशी मोहल्ले में ठीकरी निवासी मृतिका किराए के मकान में अकेली रहती थी और पीथमपुर में एक कंपनी में काम करती थी, जिसकी पति पप्पू देवडे ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी।

Read More: कंप्यूटर इंजीनियर की बेदर्दी से हत्या, फिर शव के साथ किया ऐसा काम, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात 

दरअसल पप्पू को अपनी पत्नि पर शक था कि उसका किसी अन्य व्यक्ती से संबंध है। इसी बात पर आए दिन दोनो में झगड़ा भी होता था। बीती रात पप्पू अपनी पत्नि से मिलने पीथमपुर आया था। रात को उसका उसकी पत्नि से उसके किसी और से संबंध को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पप्पू ने अपनी पत्नि पर चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पप्पु खून में लथपथ अपनी पत्नी के शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने वरुण फाटा के पास ग्राम खारीपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें