Troubled by brother-in-law's stay in the house, the young man tried to commit suicide
Troubled by brother-in-law’s stay, young man attempted suicide
खरगोन। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड पर करीब आधे घंटे तक फिल्मी ड्रामा देखने को मिला, जहां परिवार से परेशान एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों और 100 डायल के पुलिस कर्मियों ने युवक को पेड़ पर फांसी लगाते देख तुरंत एक चार पहिया वाहन पर चढ़कर युवक की जान बचाई। घटना के बाद युवक को नीचे उतरकर उसे तुरंत 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का ईलाज किया गया।
पीड़ित खरगोन के ओरंगपुरा इलाके का रहने वाला है युवक राजेंद्र योगी अपने घर में साडू भाई के रहने से कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। साथ ही उसकी बीवी से भी परेशान हो चुका था, जिसके चलते युवक ने आज परेशान होकर मेला ग्राउंड पर फांसी लगाने का प्रयास किया। वह तो गनीमत रही की लोगों और पुलिस ने समय रहते युवक की जान बचा ली। घटना के बाद युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वही कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई हैं।
युवक का कहना है कि मेरा साडू भाई करीब एक माह से मेरे घर में रह रहा है। जब मैं उसे जाने के लिए कहता हूं तो वह मुझे मारने की धमकी देता है। इसलिए में फांसी लगाना चाहता था, वही डॉक्टर आशीष अवाया का कहना है कि युवक के गले पर कोई निशान नहीं मिले है, लेकिन मारपीट की पुरानी हिस्ट्री बता रहा है। युवक को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें