Dhar news: मातम में बदली शादी की खुशियां.., हर्ष फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से चार लोगों की हालत गंभीर
मातम में बदली शादी की खुशियां.., हर्ष फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से चार लोगों की हालत गंभीर Four people in critical condition due to shrapnel during Harsh firing
Four people in critical condition due to shrapnel during Harsh firing
Four people in critical condition due to shrapnel during Harsh firing: धार। जिले के सरदारपुर में शादी समारोह में किए गए हर्ष फायर से 4 लोगों को छर्रे लगने से गंभीर घायल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरी घटना ग्राम बामनखेड़ी की है, जंहा एक युवक के विवाह उपलक्ष में निकल रहे बाने में नाचने के दौरान एक युवक से अपने पिता की लायसेंसी दोनाली बन्दूक से गोली चलाई। इस दौरान बंदूक से निकले छर्रे 1 बच्ची एक युवती सहित 2 महिलाओं को जा लगे , जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read More: गीतों के दम पर देश-दुनिया में नाम कमाने वाले लोक कलाकार का निधन, गोद लिए पुत्र ने दी मुखाग्नि
इस घटना के बाद ग्राम बामनखेड़ी में अफरातफरी मच गई और तुरत फुरत घायलों को सरदारपुर व धार जिला चिकित्सालय रवाना किया गया, वहीं इसमें एक गंभीर घायल महिला को इंदौर भी रेफर किया गया है। घटना के विषय में प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार, सरदारपुर के ग्राम बामनखेड़ी निवासी लक्षदीप पिता अमृत मारु क़ी शादी के चलते उनका बाना निकल रहा था। इस दौरान विगत रात्रि करीब 8:30 रुपेश पिता समरथ मारू ने अपने पिता समरथ मारु की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से नाचने की मस्ती के दौरान अचानक फायर हो गया, जिसमें बंदूक से निकली गोली के छर्रे सपना पति दिनेश निवासी भोपावर, नंदी बाई पति नंदराम, भारती पिता हेमेंद्र मारू, दीशा पिता अनिल मारू निवासी बामनखेड़ी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर उपचार के लिए रवाना किया गया।
Read More: एडिशनल SP ने प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड, इस मामले में लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी ऐसे में दसई चौकी पुलिस को भी सूचना मिली और चौकी प्रभारी अशोक कनेश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस के अनुसार घटना में समरथ मारु की लाइसेंस दुनाली बंदूक से उसके पुत्र रूपेश से एक्सीडेंटली एक ही गोली चली है। वहीं घायलों के अनुसार उक्त युवक ने 2 गोलियां चलाई थी, जिसमें एक ऊपर हवाई फायर किया था तथा दूसरा जमीन पर फायर किया, जिसमें छर्रे उड़कर बाने में चल रही महिलाएं एवं बच्चे को लगे। फिलहाल तीन घायलों का सरदारपुर में उपचार जारी है तथा एक गंभीर घायल महिला का इंदौर में उपचार चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद आगे कार्रवाई की बात कर रही हैं।

Facebook



