Ganpati Ghat Accident
This browser does not support the video element.
Ganpati Ghat Accident: धार। मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई आगरा फोरलेन गणपति घाट पर दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। बता दें कि ट्राले ने 6 कारों को टक्कर मार दी है। वहीं, टक्कर के बाद कंटेनर से टकराने से 2 वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है, कि इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद 2 किलोमीटर तक लंबा जाम भी लग गया। वहीं, सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
बदा ये कि गणपति घाट से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, यहां हो रहे हादसे को रोकने के लिए मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट को व्यवस्थित किया जा रहा है। साढ़े आठ किमी लंबे नए मार्ग निर्माण का काम काफी धीमा है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दिसंबर तक काम खत्म करना है। बता दें कि, अभी फ्लाईओवर और दो किमी की सड़क का डामरीकरण बाकी है। हालांकि अंडर पास का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। फिलहाल निर्माण एजेंसी को ब्रिज के लिए फ्लाई एश की जरूरत है। इसे लेकर महीनेभर का इंतजार करना होगा।