Dhar News: बारिश में कड़कड़ाती बिजली के साथ उठा बवंडर कि लोग हैरान, फसलों के साथ बिजली के पोल सहित तारें भी उखड़े
Dhar News: बारिश में कड़कड़ाती बिजली के साथ ऐसा उठा बवंडर कि लोग हैरान, फसलों के साथ बिजली के पोल सहित तारें भी उखड़ेIn Dhar, people were surprised by the thunderous lightning in the rain
धार: In Dhar, people were surprised by the thunderous lightning in the rain धार जिले में बारिश के दौर में चक्रवाती तूफान के बवंडर ने ऐसा तांडव मचाया की किसानों की कमर तोड़ कर ही रख दी , दरअसल आज दोपहर में जब धार शहर सहित जिले के अनेक स्थानों पर तेज बारिश का दौर था , उस दौरान जिला मुख्यालय के निकट ग्राम देदला में बारिश के काले बादलों के छा जाने से अँधियारो के बीच कड़कड़ाती बिजली की गर्जना के साथ ही हैरत में डाल देने वाला बवंडर लोगों को आसमान में दिखाई दिया।
इस दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इसके फोटो वीडियो भी बनाने शुरू कर दिए। बारिश के दौर में प्रकृति कि इस अनूठी झलक को देख कई बच्चों की चीखे भी इस हैरत में डाल देने वाले बवंडर को देखकर सुनाई दी , जिसे हम देसी भाषा में भूतालिया भी कहते हैं और देखते ही देखते दोपहर करीब साढ़े 3 बजे इस बवंडर ने ऐसा आतंक फैलाया की ग्राम देदला के आसपास के किसानों के खेतों में अंकुरित हुई सोयाबीन की फसलों को ही नष्ट कर दिया और तो और बिजली के पोल समेत तारों को भी जमींदोज कर दिए।
In Dhar, people were surprised by the thunderous lightning in the rain खेतों में उगे खरपतवारों के पौधे उड़कर बिजली के तारों पर लटके नजर आए। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार किसानों की कई बीघा फसल को इस भुतालिया रूप के बवंडर ने तबाह कर दिया है , उन्होंने इस तरीके का मंजर जीवन में कभी नहीं देखा था। अब लाचार किसान प्रकृति की इस मार को झेलते हुए अपनी मेहनत की अंकुरित फसलों के बर्बाद होने के बाद लाचार नजर आया और फिर से सोयाबीन सहित सीजनल फसल की बोनी की बात करते दिखे।

Facebook



