पुष्पेंद्र, कुशवाहा, मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। विद्यालय की प्राचार्य द्वारा तीन छात्राओं को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वे बेहोश हो गईं। आरोप है कि छात्राएं कक्षा से बाहर गई थीं, इसी बात पर प्राचार्य ने उनके साथ मारपीट की। छात्राओं के बेहोशी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि रामनगर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय प्राचार्य पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लगे थे। आरोप है कि वह असमय गर्ल्स हॉस्टल में घुस जाते थे। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। SDM और तहसीलदार मौके पर स्कूल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।