दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ
जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ! Digvijay Singh showed his hand to astrology, Narottam Mishra Target
Digvijaya Singh
रामपुरिया: Digvijay Singh showed hand to astrology पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वियज सिंह का ज्योतिषी को हाथ दिखाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस ने जहां-जहां हाथ दिखाया, वहां से कांग्रेस का सफाया हो गया।
Digvijay Singh showed hand to astrology नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कांग्रेस की स्थिति ये हो गई है कि कांग्रेस के नेता ज्योतिषि को हाथ दिखा रहे हैं। पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि राघव जी परंपरा पर चल रहे दिग्विजय सिंह से BJP डरती है।
बता दें कि दिग्विजय सिंह हाल ही में रामपुरिया पहुंचे जहां उन्होंने परशुराम पटेल नामक ज्योतिष से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्विजय ने उन्हें अपना भाग्य दिखाया और आगे आने वाले दिनों जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, भाग्य के बारे में चर्चा की। इस पर ज्योतिष ने बताया कि आपका आने वाला कल बेहतर रहने वाला है। कोई दुर्घटना की बात नहीं। अगस्त में समय अच्छा होगा। पार्टी में बड़ा पद अथवा नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
Read More: ‘राम’ के बाद ‘हनुमान’…MP में घमासान! हनुमान जयंती पर मचा सियासी घमासान

Facebook



