Dindori News: MP में सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ खोला मोर्चा, भगवान झूलेलाल का अपमान करने पर गिरफ्तारी की मांग, पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा

Dindori News: MP में सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ खोला मोर्चा, भगवान झूलेलाल का अपमान करने पर गिरफ्तारी की मांग, पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा

  • Reported By: Yogendra Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 05:39 PM IST

Dindori News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
  • अमित बघेल पर कार्रवाई की मांग
  • अमित बघेल की अपमानजनक टिप्पणी से आहत सिंधी समाज

डिंडोरी: Dindori News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सिंधी समाज के लोगों ने डिंडोरी कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला रायपुर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया। इस आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने देखा और सुना। यह टिप्पणी सिंधी समाज की धार्मिक आस्था को गंभीर ठेस पहुँचाने वाली है जिससे भारत के समस्त सिंधी नागरिक आहत हुए हैं और समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

भगवान झूलेलाल का अपमान (Sindhi community protest Dindori)

अमित बघेल द्वारा यह टिप्पणी बेवजह हल्की ख्याति प्राप्त करने की दुर्भावना से प्रेरित होकर की गई। इससे सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल के प्रति आस्था और उनके अनुयायियों की भावनाओं को गहरा आघात पहुँचा। वायरल वीडियो में राष्ट्रभक्ति के प्रतीक सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर उनकी भारतीयता और कट्टर राष्ट्रप्रेम पर हमला किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल ने जानबूझकर सस्ती लोकप्रियता के लिए यह अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर फैलाई।

अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग (Amit Baghel controversy)

Dindori News: सिंधी समुदाय ने हमेशा शासन-प्रशासन, संविधान और कानून पर विश्वास रखा है, लेकिन इस तरह की घटनाओं के प्रभावी कार्रवाई न होने पर समाज असहाय महसूस कर रहा है और आंदोलन की दिशा में बढ़ने को विवश है। ज्ञापन के माध्यम से पूज्य सिंधी पंचायत, डिंडोरी ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें

"डिंडोरी सिंधी समाज" ने क्यों प्रदर्शन किया?

सिंधी समाज ने डिंडोरी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा क्योंकि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया।

"अमित बघेल डिंडोरी" मामले में समाज की मांग क्या है?

सिंधी समाज ने मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

"डिंडोरी वायरल वीडियो" का क्या असर पड़ा?

वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी फैली, जिससे सिंधी समाज की धार्मिक आस्था और भावनाओं को गंभीर ठेस पहुँची और समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।