Dindori News/Image Source: IBC24
डिंडोरी : Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक बुजुर्ग को जमीन के नीचे गढ़ा हुआ हण्डा मिला,उस हंडे के भीतर एक बड़ी घंटी ओर कई मुद्राएं वर्षों पुरानी मिली जिसे देख वह डर गया और हंडे को गांव के ही एक कबाड़ी को देकर अपने घर चला गया।
Dindori News: Dindori News:यह घटनाक्रम डिंडोरी से जबलपुर मार्ग पर बड़े पुल पार गांव जोगी टिकरिया गांव की बताई जा रही हैं जहां के रहने वाले बुजुर्ग जो पेशे से किसान है और बकरी चराने का काम करता हैं उसे मंगलवार की दोपहर को जंगल में जमीन के नीचे कुछ दिखाई दिया,खोदने पर हनडा निकला जिसके भीतर कई मुद्राएं भरी पड़ी थी। बुजुर्ग जोगी टिकरिया गांव का गणेश हैं जिसने IBC24 की टीम को पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Dindori News: बुजुर्ग गणेश ने जमीन से मिले हंडे को कोई आलय बालाएं समझ कर उसे गांव के ही कबाड़ी को देकर अपने घर चला गया और परिजनों को सारी जानकारी बताई,इसके बाद परिजन उस कबाड़ी के घर पहुंचे और हंडे के भीतर रखी मुद्राओं को देखकर घिसकर समझने का प्रयास किया। गांव के कबाड़ी ने गणेश से मिले हंडे को घर के बरामदे में ही छिपा दिया ताकि सुबह उन मुद्राओं की पहचान किसी सुनार या जानकारी से कर सके।
Dindori News: मुद्रा की संख्या ज्यादा थी,जिसमें लाल मिट्टी लगी हुई थी,उन मुद्राओं को घिसने पर कोई लिपि भी दिखाई दी,जिससे पता चलता है कि यह कई वर्षों पुरानी हैं,मंगलवार की दोपहर से शाम ,ओर शाम से लेकर देर रात तक जोगी टिकरिया के ग्रामीणों में जमकर चर्चा चारों तरफ फैला है सूचना पुलिस को भी दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने हंडे को कबाड़ी से बरामद कर सूचना शाहपुर थाना प्रभारी और डिंडोरी तहसीलदार को दी,अब जांच के बाद पता चल सकेगा कि आखिर मुद्रा किस धातु की थी,उसमें किस भाषा का उल्लेख हैं और कितने वर्षों पुरानी है।