Dindori News: बकरी चराते समय बुजुर्ग को मिला जमीन में गड़ा खजाना, हंडे से निकलीं रहस्यमयी मुद्राएं और बड़ी घंटी, गांव में मचा हड़कंप

Dindori News: बकरी चराते समय बुजुर्ग को मिला जमीन में गड़ा खजाना, हंडे से निकलीं रहस्यमयी मुद्राएं और बड़ी घंटी, गांव में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 01:57 PM IST

Dindori News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जंगल में मिला प्राचीन हंडा,
  • घंटी और पुरानी मुद्राएं देखकर बुजुर्ग घबराया,
  • गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया बरामद,

डिंडोरी : Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक बुजुर्ग को जमीन के नीचे गढ़ा हुआ हण्डा मिला,उस हंडे के भीतर एक बड़ी घंटी ओर कई मुद्राएं वर्षों पुरानी मिली जिसे देख वह डर गया और हंडे को गांव के ही एक कबाड़ी को देकर अपने घर चला गया।

Read More : इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल करना पड़ा भारी! नाबालिग लड़कियों को करता था बदनाम, अब सलाखों के पीछे आदतन अपराधी

Dindori News: Dindori News:यह घटनाक्रम डिंडोरी से जबलपुर मार्ग पर बड़े पुल पार गांव जोगी टिकरिया गांव की बताई जा रही हैं जहां के रहने वाले बुजुर्ग जो पेशे से किसान है और बकरी चराने का काम करता हैं उसे मंगलवार की दोपहर को जंगल में जमीन के नीचे कुछ दिखाई दिया,खोदने पर हनडा निकला जिसके भीतर कई मुद्राएं भरी पड़ी थी। बुजुर्ग जोगी टिकरिया गांव का गणेश हैं जिसने IBC24 की टीम को पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

Dindori News: बुजुर्ग गणेश ने जमीन से मिले हंडे को कोई आलय बालाएं समझ कर उसे गांव के ही कबाड़ी को देकर अपने घर चला गया और परिजनों को सारी जानकारी बताई,इसके बाद परिजन उस कबाड़ी के घर पहुंचे और हंडे के भीतर रखी मुद्राओं को देखकर घिसकर समझने का प्रयास किया। गांव के कबाड़ी ने गणेश से मिले हंडे को घर के बरामदे में ही छिपा दिया ताकि सुबह उन मुद्राओं की पहचान किसी सुनार या जानकारी से कर सके।

Read More: Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Dindori News: मुद्रा की संख्या ज्यादा थी,जिसमें लाल मिट्टी लगी हुई थी,उन मुद्राओं को घिसने पर कोई लिपि भी दिखाई दी,जिससे पता चलता है कि यह कई वर्षों पुरानी हैं,मंगलवार की दोपहर से शाम ,ओर शाम से लेकर देर रात तक जोगी टिकरिया के ग्रामीणों में जमकर चर्चा चारों तरफ फैला है सूचना पुलिस को भी दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने हंडे को कबाड़ी से बरामद कर सूचना शाहपुर थाना प्रभारी और डिंडोरी तहसीलदार को दी,अब जांच के बाद पता चल सकेगा कि आखिर मुद्रा किस धातु की थी,उसमें किस भाषा का उल्लेख हैं और कितने वर्षों पुरानी है।

डिंडोरी में "जमीन से हंडा मिलने" की घटना कहां हुई?

यह घटना डिंडोरी जिले के जोगी टिकरिया गांव में जंगल के पास घटी, जब एक बुजुर्ग बकरी चरा रहे थे।

"जमीन से हंडा मिलने" पर उसमें क्या-क्या मिला?

हंडे के भीतर एक बड़ी घंटी और कई पुरानी मुद्राएं मिलीं, जिन पर लिपि और लाल मिट्टी लगी हुई थी।

क्या "जमीन से मिले हंडे" की जानकारी पुलिस को दी गई है?

हां, ग्रामीणों ने शाहपुर थाना और डिंडोरी तहसीलदार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने हंडा कबाड़ी से बरामद कर लिया।

"जमीन से मिले हंडे" की मुद्राएं किस धातु की हैं?

फिलहाल इसकी धातु और भाषा की जांच अधिकारी कर रहे हैं, और अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

"जमीन से हंडा मिलने" की घटना में आगे क्या कार्रवाई होगी?

मुद्राओं की पुरातात्विक और ऐतिहासिक जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ये कितनी पुरानी और कितनी कीमती हैं।