इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिले चौंकाने वाले वीडियो
फैजान ने तीन साल में 14 बार कश्मीर, पठानकोट, दिल्ली, मुम्बई की रैकी की है!Disclosure in interrogation of terrorist Faizan
MP MD Drugs Case Update
खंडवा। Disclosure in interrogation of terrorist Faizan: मध्य प्रदेश एटीएस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई में खंडवा जिले से प्रतिबंधित संगठन- इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े आतंकी फैजान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस और काफी जिहादी साहित्य बरामद किया गया है। एटीएस ने जब पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए।
पूछताछ के दौरान पता चला कि फैजान ने तीन साल में 14 बार कश्मीर, पठानकोट, दिल्ली, मुम्बई की रैकी की है। सुरक्षा बल के जवान और अधिकारियों के साथ ही उनके परिजन भी इसके निशाने पर थे। दिल्ली और मुम्बई में सुरक्षा बल के परिजनों की कालोनी में भी की रेकी, मोबाइल में वीडियो मिले। फैजान ने पिछले 08 महीनों से अपने समाज से खुद को अलग कर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में फैजान ने अपने आतंकी मिशन को बताया खुशकिस्मती,पकड़े जाने का कोई अफसोस नही है।
बता दें कि एटीएस ने आतंकी के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चार मोबाइल फोन के अलावा आईएम, आईएस और अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य व सिमी संगठन के सदस्यता फार्म भी बरामद किए हैं। उससे बरामद मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी इंडियन मुजाहिदीन, आईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि आतंकी संगठन से संबंधित जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो प्राप्त हुए हैं।

Facebook



