Tax Exemption on Sale of Vehicles : यहां से गाड़ी लेंगे तो मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
Tax Exemption on Sale of Vehicles : यहां से गाड़ी लेंगे तो मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना |
Tax Exemption on Sale of Vehicles | Source : File Photo
भोपाल। Tax Exemption on Sale of Vehicles : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक और तोहफा प्रदेश की जनता को दिया है। उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेले में गैर परिवहन और हल्के परिवहन वाहनों की बिक्री पर टैक्स 50% की छूट मिलेगी। वहीं ग्वालियर व्यापार मेला के लिए भी छूट की अधिसूचना जारी की गई है।
गैर परिवहन एवं हल्के वाहनों, जिनका जीवनकाल मोटरयान कर लगता है और जिनको वर्ष 2024-25 की कालावधि के दौरान उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला और ग्वालियर व्यापार मेला में विक्रय किया जाता है, उन पर देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन वाहनों को छूट केवल विक्रय किये गये वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन/ग्वालियर में स्थायी पंजीयन होगा।

Facebook



