MP Crime: घर के कमरे में इस हाल में मिला जनपद सदस्य, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, पूरे गांव में सनसनी का माहौल
MP Crime: घर के कमरे में इस हाल में मिला जनपद सदस्य, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, पूरे गांव में सनसनी का माहौल
आगर मालवा: MP Crime मध्य प्रदेश के अगर मालवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक जनपद सदस्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर के कमरे में जनपद सदस्य ने फांसी लगाई और मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
MP Crime मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोयत थाना क्षेत्र के डोगरगांव का है। दरअसल, यहां सुसनेर के वार्ड क्रमांक 2 के जनपद सदस्य ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद आसपास के लोगों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जनपद सदस्य ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

Facebook



