मेयर इन काउंसिल के प्रभारी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

मेयर इन काउंसिल के प्रभारी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा : Division of departments among members in charge of the Mayor in Council

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 10:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Division of departments

भोपालः Division of departments  भोपाल नगर निगम में मेयर इन काउंसिल के प्रभारी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। जगदीश यादव को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रविंद्र यति को मिला जल कार्य एवं सीवरेज विभाग, राजेश हिंगोरानी को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Read more : महिला से हैवानियत की हदें पार, सात दिनों तक बंधक बनाकर हवस पूरी करते रहे दरिंदे 

Division of departments  इसके अलावा सुषमा बावीस को मिला सामान्य प्रशासन विभाग, अशोक वाणी जन कार्य एवं उद्यान विभाग, आनंद अग्रवाल को दिया गया प्लानिंग सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दिया है। वहीं छाया ठाकुर को दिया गया शहरी गरीबी एवं उपशमन विभाग, जितेंद्र शुक्ला को दिया गया व्यक्त एवं लेखा विभाग, मनोज राठौर को दिया गया यातायात एवं परिवहन विभाग, आरके सिंह बघेल को मिला स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Read more : मशहूर सिंगर का निधन, महज 49 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, एर्श्वया राय की फिल्म में गाया था गाना