8 साल में तीन बच्चे पैदा कर दे दिया तलाक, पत्नी ने लगाया हलाला का आरोप

Divorced after giving birth to three children in 8 years 8 साल में तीन बच्चे पैदा कर दे दिया तालाक, पत्नी ने लगाया हलाला का आरोप

8 साल में तीन बच्चे पैदा कर दे दिया तलाक, पत्नी ने लगाया हलाला का आरोप

Triple Talaq Case in Ratlam

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 16, 2022 4:53 pm IST

Divorced after giving birth : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आया है। यह मामला इंदौर के चंदन नगर थाने में दर्ज किया गया। यह 3 बच्चों की मां को तालाक देने का मामला है। जहां पति के तालाक के बाद पत्नी ने हलाला करवाने का आरोप लगाया है। परेशान पीड़िता ने पति, सास, ससुर और ननद पर पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया।

दरअसल यह घटना तकरीबन 8 साल शादी के बीत जाने के बाद की है। जहां एक पीड़िता को पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद परिवार में समझाइश का दौर चला तो पति ने अपनी पत्नी को हलाला के बाद अपने साथ रहने की बात कही। इसी दौरान एक के बाद एक 3 बच्चे हुए।

Read more: दूल्हे ने बारातियों के लिए मांगी ऐसी चीज, मना करने पर किया शादी से इनकार 

 ⁠

आखिर में 3 बच्चे होने के बाद लगातार उसके पिता व अन्य लोगों से पति दहेज की मांग करने लगा। इससे नाराज होकर पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत चंदननगर पुलिस से की। इस मामले में पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला
Divorced after giving birth : वहीं, पीड़िता के पिता रिटायर्ड कर्मचारी है और वसीम अपनी पत्नी से लगातार यह मांग कर रहा था कि वह अपने रिटायर्ड पिता से 2 लाख रुपए लेकर आए, लेकिन पीड़िता ने अपने पिता से 2 लाख रुपए लाने से अपने पति को इंकार कर दिया। इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर पति वसीम पीड़िता को परेशान करने लगा।

Read more: कुएं से नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता 

इस पूरे मामले में वसीम की मां मुमताज, ननद रुखसाना सहित अन्य लोग भी साथ देते थे। पिछले दिनों जब वह अपने घर में पीड़िता काम कर रही थी तो पति ने अचानक किसी बात को लेकर विवाद किया और उसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में