खैर नहीं बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों की, जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान लिए कड़े फैसले

Strict Action Against Teachers ठीक से अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाये

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

HSSC TGT Recruitment 2023

छिंदवाड़ा: Strict Action Against Teachers कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जगदीश कुमार इरपाचे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम, सहायक संचालक शिक्षा आई.एन.भीमनवार, सहायक संचालक जनजातीय कार्य उमेश कुमार सातनकर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

Read More: NMMS exam date 2022-2023: राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा की तारीख का ऐलान, 5238 बच्चे होंगे शामिल

Strict Action Against Teachers बैठक में कलेक्टर सुमन ने निर्देश दिये कि शालाओं का नियमित संचालन करें और छात्रों व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें । इसके लिये सभी जन शिक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी.,सहायक संचालक और अन्य जिला अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे स्कूलों में उपस्थित होकर स्कूलों का निरीक्षण करें और ठीक प्रातः 10:30 बजे बर्चुअल मॉनिटरिंग करें एवं अनियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के लिये शिक्षक, वार्डन और छात्र मित्र इसी सप्ताह निर्धारित करें जिससे उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

Read More: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ जिला कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपियों को किया जिला बदर

यदि कोई शिक्षक विलंब से उपस्थित होता है तो उसका उस दिन का वेतन रोका जाये और लापरवाह एवं ठीक से अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाये। उन्होंने प्रतिदिन खेल एवं पाठ्य सहगामी क्रियायें कराने के निर्देश भी दिये जिससे विद्यार्थी पर पढाई का दबाव नहीं हों और वह सामान्य रूप से शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने शालाओं में भौतिक संसाधन की पूर्ति करने के लिये भी निर्देशित किया तथा प्रत्येक विद्यालय में टायलेट प्रभारी बनाकर सभी टायलेटों को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिये विकासखण्ड और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर सभी विद्यालयों की ट्रेकिंग करने के निर्देश भी दिये।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक