शह मात The Big Debate: ‘टॉमी’ उन्हें मुबारक..हम तो हैं गौ पूजक! क्या कांग्रेसियों को गौ पालने में कोई परहेज है? देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News: 'टॉमी' उन्हें मुबारक..हम तो हैं गौ पूजक! क्या कांग्रेसियों को गौ पालने में कोई परहेज है? देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News | Photo Credit: IBC24
- मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले – कांग्रेस वालों को कुत्ते मुबारक, हम तो गाय वाले हैं
- बयान पोलाई कला में किसानों से चर्चा के दौरान आया
- बयान के बाद मध्यप्रदेश में नई सियासी बहस छिड़ गई है
भोपाल: MP News ‘कांग्रेस वालों को कुत्ते मुबारक हम तो गाय वाले हैं।’ ये स्टेटमेंट मध्यप्रदेश के सीएम का है और आज यही बहस का विषय भी है। असल में बीजेपी में हिन्दुत्व की नई धारा मोहन यादव शुरू कर चुके हैं। वो कृष्ण की बात करते हैं। इसलिए रामवनगमन पथ के बाद वो कृष्ण पाथेय की शुरूआत कर दी है और कृष्ण के गाय प्रिय रही है।
Read More: Bhopal News: होटल के बाथरूम इस हाल में मिला गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
MP News 1975 में आई एक फिल्म में अभिनेता दूसरे अभिनेता से कहता है “आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है। क्या है तुम्हारे पास? इस पर दूसरा अभिनेता कहता है मेरे पास माँ है। ये डायलाग इतना पावरफुल था कि 50 साल बाद भी ये प्रसंगिक हम इस डायलाग की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि आज मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें टॉमी मुबारक..हम तो आज मुख्यमंत्री कहते हैं।
राजनीति में बयानबाजी, विरोधियों की निंदा और आरोप-प्रत्यारोप आम बात है। आए दिन हम नेता-मंत्रियों के एक से बढ़कर एक बयान सुनते हैं, तो अब लेटेस्ट बयान आया है मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की ओर से जिस पर आपको खूब बवाल मचता दिखेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस वाले घर में बड़े-बड़े कुत्ते पालते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये बयान पोलाई कला में किसानों से चर्चा के दौरान आया। एक तरफ सीएम ने डॉग लवर्स पर तंज कसा तो दूसरी तरफ ये भी कहा कि हम तो गाय वाले लोग हैं, घरों में गाय पालते हैं।
आप सबको याद होगा जब दिल्ली में कुत्तों को शेल्टर में डालने का आदेश हुआ था उस वक्त राहुल गांधी का डॉग के साथ एक फोटो खूब वायरल हुआ था, तो क्या ये समझा जाए कि मोहन यादव के निशाने पर राहुल गांधी हैं। खैर सच चाहे जो भी हो लेकिन मोहन यादव के इस बयान ने मध्यप्रदेश में नई बहस छेड़ दी है।

Facebook



