आवारा कुत्ते ने मासूम पर किया हमला, आंख नोंची…… डॉक्टर ने कही ये बात
आवारा कुत्ते ने मासूम पर किया हमला, आंख नोंची...... डॉक्टर ने कही ये बात : dog attacked the innocent , baby girl badly injured
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक कुत्ते ने एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया।एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़की की पहचान सुहानी के रुप में हुई है। घर के पास खेलने के दौरान बुधवार शाम को एक कुत्ते ने उस पर हमला कर उसकी आंख पर चोट पहुंचाई। बालिका की रोने के आवाज सुनकर पड़ोसी ने कुत्ते से उसे बचाया।
Read more ; इंतजार खत्म ! आ रही हैं साउथ की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म, केजीएफ चैप्टर 2 से भी खतरनाक होगा Action scene
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ उसकी आंख में चोट लगी है और उसकी सर्जरी की गई। बालिका की आंख की रोशनी को नुकसान नहीं हुआ है। बालिका को अन्य चोटें उसके गिरने की वजह से आई हैं। उसकी हालत अब स्थिर है।’’
Read more ; लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करना इस superstar को पड़ा भारी, फैंस दे रहे Boycott करने की धमकियां
संपर्क करने पर भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने कहा कि नगरीय निकाय ने आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान तेज कर दिया है, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके।
Read more ; ये है दुनिया का एक ऐसा बीच, जहां बिना कपड़ों के समुद्र और सनबाथ का लेते हैं मजा

Facebook



