राजधानी की 50 से ज्यादा कॉलोनियों में नहीं आएगा पीने की पानी, जानिए क्या है कारण?
Water Supply affected in Bhopal: जानकारी के अनुसार नर्मदा मेन लाइन के फिर से फट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुआ है
Water supply will be affected from 27 tanks in Indore today
भोपाल। राजधानी भोपाल के कई इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगा। जानकारी के अनुसार नर्मदा मेन लाइन के फिर से फट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुआ है। वहीं काम पूरा होने के बाद ही शहरवासियों को पानी सप्लाई किया जा सकेगा।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने MPCC अध्यक्ष का महिला के साथ वीडियो किया ट्वीट, खड़ा हो गया हंगामा, मिली ये चेतावनी
इन इलाकों में नहीं आएगा पीने का पानी
नर्मदा लाइन फूटने से शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियां प्रभावित हुई है। इनमें जहांगीराबाद, वसुंधरा कॉलोनी, सुभाष नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, नवीन नगर, सुभाष कॉलोनी, गौतम नगर,अभिरुचि नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोक विहार, खजूरी कला, अवधपुरी, पटेल नगर, सोनागिरी, इंद्रपुरी,भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर इलाकों में आज पानी की सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा खोलेगी मोर्चा, 26 जुलाई को विधानसभा का करेगी घेराव

Facebook



