MP liquor fake challan scam: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों की 70 करोड़ की संपत्तियां जब्त, जानें कैसे हुआ था घोटाला

MP liquor fake challan scam: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों की 70 करोड़ की संपत्तियां जब्त, जानें कैसे हुआ था घोटाला

MP liquor fake challan scam

HIGHLIGHTS
  • ईडी ने 70 करोड़ से अधिक मूल्य की 28 संपत्तियां कुर्क कीं
  • फर्जी चालान घोटाले का दायरा 49 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंचा
  • घोटाले की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी, 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी

इंदौर: MP liquor fake challan scam इंदौर में हुए 49 करोड़ रुपए के फेक लिकर चालान घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार को 70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 28 अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर कुर्क किया है। विभिन्न शराब ठेकेदारों की इंदौर, मंदसौर और खरगोन में मौजूद संपत्तियों को अटैच किया है।

MP liquor fake challan scam एफआईआर के आधार जांच शुरू

ईडी ने यह कार्रवाई राऊजी बाजार थाने, इंदौर में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। कई ठेकेदारों ने सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए संगठित तरीके से फर्जी चालान तैयार किए। यह पूरा मामला शराब ठेकेदारों द्वारा ट्रेजरी चालान में हेरफेर से जुड़ा है।

ऐसे किया गया था घोटाला

जांच में सामने आया कि ठेकेदार पहले बहुत कम राशि के ट्रेज़री चलान तैयार करते थे और उसमें “रुपयों में शब्दों में” वाला कॉलम खाली छोड़ देते थे। बैंक में कम राशि जमा करने के बाद ठेकेदार उसी चलान में छेड़छाड़ कर शब्दों में बड़ी राशि लिख देते थे।

बता दें की इंदौर में आबकारी फर्जी चालान घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले यह घोटाला 49 करोड़ रुपए का सामने आया था, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच गया है। घोटाले की शुरुआत करीब 8 साल पहले हुई थी, जब रावजी बाजार थाने में आबकारी विभाग ने 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया था, जिनकी विभागीय जांच धीमी गति से चलती रही और कई बाद में बहाल भी हो गए।

इन्हें भी पढ़े:-

Couple Romance in Railway Track: मालगा​ड़ी के नीचे पटरी पर रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक चलने लगी ट्रेन, वायरल हो रहा वीडियो

UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

फेक लिकर चालान घोटाला क्या है?

शराब ठेकेदारों द्वारा ट्रेजरी चालान में हेरफेर कर कम राशि जमा करना और बाद में चालान में बड़ी राशि लिख देना।

ईडी ने कितनी संपत्तियां कुर्क की हैं?

28 अचल संपत्तियां, जिनकी कीमत 70 करोड़ रुपये से अधिक है।

घोटाले की शुरुआत कब हुई थी?

करीब 8 साल पहले, जब राऊजी बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।