Reported By: Anshul Mukati
,MP liquor fake challan scam
इंदौर: MP liquor fake challan scam इंदौर में हुए 49 करोड़ रुपए के फेक लिकर चालान घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार को 70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 28 अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर कुर्क किया है। विभिन्न शराब ठेकेदारों की इंदौर, मंदसौर और खरगोन में मौजूद संपत्तियों को अटैच किया है।
ईडी ने यह कार्रवाई राऊजी बाजार थाने, इंदौर में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। कई ठेकेदारों ने सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए संगठित तरीके से फर्जी चालान तैयार किए। यह पूरा मामला शराब ठेकेदारों द्वारा ट्रेजरी चालान में हेरफेर से जुड़ा है।
जांच में सामने आया कि ठेकेदार पहले बहुत कम राशि के ट्रेज़री चलान तैयार करते थे और उसमें “रुपयों में शब्दों में” वाला कॉलम खाली छोड़ देते थे। बैंक में कम राशि जमा करने के बाद ठेकेदार उसी चलान में छेड़छाड़ कर शब्दों में बड़ी राशि लिख देते थे।
बता दें की इंदौर में आबकारी फर्जी चालान घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले यह घोटाला 49 करोड़ रुपए का सामने आया था, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच गया है। घोटाले की शुरुआत करीब 8 साल पहले हुई थी, जब रावजी बाजार थाने में आबकारी विभाग ने 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया था, जिनकी विभागीय जांच धीमी गति से चलती रही और कई बाद में बहाल भी हो गए।