भोपालः demanding restoration of old pension मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन स्कीम के विरोध में कर्मचारी संगठनों का आंदोलन शुरू हो गया है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कर्मचारियों ने आंदोलन किया। कर्मचारियों ने भोपाल कलेक्टर कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की।
demanding restoration of old pension संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि जब संविधान एक है तो अलग-अलग पेंशन योजनाएं क्यों हैं। सरकार नई पेंशन स्कीम को सरकारी कर्मचारियों पर थोप रही है। जबकि इस पेंशन स्कीम से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी-अधिकारियों का गुजारा तक नहीं हो सकेगा। 5 सौ रुपये से 12 सौ रुपये तक पेंशन मिलेगी।
इसके अलावा परिवार पेंशन का भी इसमें प्रावधान नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल की तैयारी भी शुरू कर दी है। पदाधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो कलम बंद हड़ताल की जाएगी।