गुना के एक और ‘शिकारी’ का पुलिस ने किया शिकार, 3 पुलिसकर्मियों की मौत मामले में बदमाश छोटू का एनकाउंटर
गुना के एक और 'शिकारी' का पुलिस ने किया शिकार, बदमाश छोटू का एनकाउंटर! Encounter One More Accused of Guna Murder Case
गुना: Encounter One More Accused मध्यप्रदेश के गुना में हुए 3 पुलिसकर्मियों की मौत मामले में पुलिस की टीम ने एनकांउटर करके एक और शिकारी को ढेर कर दिया है। बता दें कि मामले में ये तीसरा आरोपी था जो एनकाउंटर में मारा गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए शिकारी का नाम बदमाश छोटू है। पुलिस ने बदमाश छोटू का हरिपुर गांव में एनकांउटर किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और बाइक बरामद किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बदमाश छोटू का एनकाउंटर
Encounter One More Accused बता दें कि बीते शनिवार तड़के करीब 3 बजे गुना के आरोन में कुछ शिकारियों ने पांच काले हिरणों व मोर का शिकार किया था। सूचना पर पहुंच पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। हमले में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। मौके से पांच हिरणों के शव भी जब्त किए थे। इस मुठभेड़ में एक शिकारी नौशाद खान भी मारा गया था। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में आई और शनिवार देर रात तक जवाबी कार्रवाई में 3 और आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया।
दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर
वहीं, दूसरी ओर मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों सोनू खान और जिया खान शॉर्ट एनकाउंटर किया था। बताया गया कि पुलिस जब आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही थी इसी दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने अरोपियों पर फायरिंग की थी, जिससे उनके पैरों पर गोली लगी थी।

Facebook



