पन्ना के सुठालिया में बराबरी का मुकाबला, इन जिलों में बीजेपी चल रही आगे, देखें…
mp municipal election results: पन्ना के सुठालिया में बराबरी का मुकाबला, इन जिलों में बीजेपी चल रही आगे, देखें
mp municipal election results
mp municipal election results: राजगढ़/ विदिशा /पन्ना। मध्य प्रदेश में आज निकाय चुनाव की मतगणना जारी है पूरे प्रदेशभर में टक्कर का मुकाबला जारी है। तो कई जगह बराबरी का मुकाबला है। बाकि जगहों पर मतगणना जारी है। पन्ना के सुठालिया नगर परिषद का परिणाम जारी हो गया है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का परिणाम सामने आया है। बता दें कि यहां भाजपा ने 6 सीट जीती है इसके साथ कांग्रेस ने भी 6 सीट पर जीत हासिल की है। इनके अलावा 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- mp municipal election results: इस प्रतिष्ठित नगरपालिका में कांटे का मुकाबला, देखें किस वार्ड से कौन चल रहा आगे
mp municipal election results: विदिशा नगर पालिका से वार्ड क्रमांक 36 से भाजपा की प्रत्याशी प्रीति राकेश शर्मा 374 मतों से जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें- अनूपपुर की जनता ने किया शॉक्ड, कांग्रेस और बीजेपी का किया ये हाल, उज्जैन और जबलपुर में भाजपा की हालत खराब
mp municipal election results: पन्ना नगर पालिका की 28 सीटों पर रिजल्ट जारी हो गए है। इसमें बीजेपी 19 सीट पर जीती है। 6 पर कांग्रेस की जीत हुई इसके अलावा 3 सीट पर निर्दलीय उममीदवारों ने जीत हासिल की है। बाकि बचे वार्ड पर मतगणना जारी है।

Facebook



