EX MLA की भतीजी ने प्रेमी से ऐंठे 80 लाख रुपए, कंगाल होते ही पुराने आशिक से कर ली सगाई, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

EX MLA's Bhatiji cheated her lover : पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाल कर दिया।

EX MLA की भतीजी ने प्रेमी से ऐंठे 80 लाख रुपए, कंगाल होते ही पुराने आशिक से कर ली सगाई, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

EX MLA's Bhatiji cheated her lover | Source : IBC24

Modified Date: February 1, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: February 1, 2025 11:55 pm IST

धनेंद्र प्रताप सिंह/रीवा। EX MLA’s Bhatiji cheated her lover : मध्यप्रदेश के रीवा से एक लड़की द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के दौर पर लाकर खड़ा कर दिया। पैसे गँवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस आशय का एक शिकायती पत्र भी पुलिस अधीक्षक को प्रमाण सहित दिया है।

read more : Rajnandgaon Nagar Nigam Chunav 2025 : शहर सरकार..कौन दमदार? हाथ या कमल राजनांदगांव में किसका ‘मंगल’? 

खुद पीड़ित युवक ने दी पूरी जानकारी

पूरे मामले को लेकर पीड़ित विवेक शुक्ला ने बताया कि लगभग 3:30 साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सिरमौर विधानसभा सीट बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी। जिसके बाद युवक युवती करीब आ गए। इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने मरने की कसमें भी खाई। इसके बाद युवती एक प्रेमिका की तरह पीड़ित से व्यवहार करने लगी। युवक युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में युवती ने बैंक आफ बडौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक में खुले युवक के खातों से तकरीबन 25 लख रुपए कई किस्तों में ट्रांसफर करवाये।

 ⁠

साथ ही तकरीबन 50 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाये, और जब युवती को यह लगने लगा युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा है तो प्रेमिका ने युवक से किनारा करना शुरू कर दिया, पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की है।

पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह 50 लाख रुपए से ऊपर के लेनदेन की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है। विधिक राय लेने के बाद शिकायती आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years