Face To Face Madhya Pradesh: धमकी..बयान..विवाद..निशाने पर ‘लव जिहाद’! मध्यप्रदेश लव जिहाद को लेकर आंदोलित क्यों हैं?

Face To Face Madhya Pradesh: धमकी..बयान..विवाद..निशाने पर 'लव जिहाद'! मध्यप्रदेश लव जिहाद को लेकर आंदोलित क्यों हैं?

Face To Face Madhya Pradesh: धमकी..बयान..विवाद..निशाने पर ‘लव जिहाद’! मध्यप्रदेश लव जिहाद को लेकर आंदोलित क्यों हैं?

Face To Face Madhya Pradesh

Modified Date: October 26, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: October 26, 2024 10:09 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में लव जिहाद का मुद्दा गर्म है । बंद, प्रदर्शन, धमकी, आरोप और बयान, शहरों से लेकर सियासत तक घमासान ही घमासान । हिंदू नेता मुट्ठियां भींच रहे हैं।विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं। लोगों के अंदर एक साजिश की आशंका लगातार घर कर रही है। ऐसे में सियासत से लेकर सत्ता तक सब पर उंगलियां उठी हैं। ये स्थिति न प्रदेश के लिए अच्छी है और ही राजनीति व्यवस्था के लिए सवाल है आखिर कैसे तय किया जाए कि कोई लव कब जिहाद में तब्दील हो जाता है ?

Read More: BJP 2nd List : महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, किसे कहां से मिला टिकट जानें यहां

प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में, एक युवती ने अपने प्रेमी पर लव जिहाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि पहले शारीरिक शोषण फिर शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है, वर्ना टुकड़े-टुकड़े कर जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत पर पुलिस हरकर में आई और आरोपी सादिक शेख को गिरफ्तार किया।

 ⁠

Read More: CG Ki Baat: नक्सल फ्रंट पर साय असरदार.. आखिर कांग्रेस ने किया स्वीकार! क्या बैज ने न चाहते हुए भी दिया क्रेडिट..?

Face To Face Madhya Pradesh:  गंभीर बात ये है कि लव जिहाद का प्रदेश में ये पहला मामला नहीं है, बीते 6 महीने में ही प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें नाम बदलकर,धर्म छिपा कर दोस्ती, फिर शारीरिक संबंध और फिर जबरन मुस्लिम धर्म कबूलने का दबाव बनाया गया, बदनाम करने, जान से मारने की धमकी तक दी गई। कथावाचक और सामाजिक कार्यकर्ता इसे सनातनियों और समाज के खिलाफ बड़ी साजिश बता रहे हैं और इसे रोकने सनातनियों से जागरूक होने का आह्वान कर रहे हैं। ना तो लव जिहाद नया है और ना ही इस मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप नई है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता है इसे रोका कैसे जाए, सवाल ये है कि क्या वाकई जानबूझकर लव जिहाद करवाया जा रहा है? क्या वाकई अब वक़्फ़ बोर्ड की तरह देश में किसी सनातन बोर्ड के गठन की आवश्यकता है ?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में