Rewa News/ Image Credit: IBC24
रीवा: Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी है। हालात इतने खराब हैं कि किसानों को अपनी बारी आने के लिए 24 घंटे पहले से ही लाइन में लगना पड़ रहा है। महिलाएं भी शाम 6 बजे से ही कतार में लग गई, लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मौके पर प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं। इतना ही नहीं किसानों के लिए पानी और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। चोरहटा थाना क्षेत्र के करहिया मंडी में खाद वितरण के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह 10 बजे से ही किसान लाइन में लग गए, जबकि वितरण का समय अगली सुबह 11 बजे है। महिलाएं भी अपनी बारी सुनिश्चित करने के लिए रातभर लाइन में खड़ी रहीं रही, लेकिन न पानी की सुविधा, न खाने का इंतजाम और न ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध।
Rewa News: इस मामले में किसानों ने कहा- हम लोग सुबह 10 बजे से लाइन में लगे हैं। पानी तक की यहां व्यवस्था नहीं। कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया।” महिलाएं कहती हैं हम मजबूरी में रातभर लाइन में खड़े रहे, बच्चों को घर पर छोड़कर यहां बैठे हैं। सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं। डर के माहौल में यहां बैठे हैं।” चोरहटा थाना क्षेत्र के करहिया मंडी में स्थित समिति की अव्यवस्था का आलम यह है कि किसान अपनी व्यवस्था से ही भूखे-प्यासे लाइन में खड़े हैं। प्रशासन की तरफ से न तो सुरक्षा की व्यवस्था की गई और न ही पीने के पानी का प्रबंध।
Rewa News: रीवा के किसान परेशान हैं और सवाल यही उठता है कि आखिर खाद वितरण में इतनी अव्यवस्था क्यों? प्रशासन कब तक किसानों की इस पीड़ा को अनदेखा करता रहेगा? किसान कहते हैं कि लाइन में लगे हैं लेकिन भरोसा नहीं है कि खाद मिलेगी ही। कुछ किसान जमीन पर लेटे हुए हैं कुछ तो मोटर साइकिल लाइन में लगाकर अपना नंबर लगा रखे हैं। 01 बाइट किसान 02 प्रशासनिक बाइट सुबह मिलेगी तो भेज देंगे।