Theft in Morena education department
रीवा: Rewa News मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता ने अपने ही दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद SDERF टीम तीनों की तलाशी में जुटी और एक बच्चे का शव यूपी से बरामद किया है।
Rewa News जानकारी के अनुसार, शख्स ने मार्च में समूह से कर्ज में पैसा लिया था। लेकिन वो नहीं चुका पाया। जिससे शख्स बेहद ही परेशान हो गया। जिसकी वजह से वे अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। शख्स की बाइक पूल के ऊपर लावारिस हालत में मिली।
घटना की सूचना के बाद SDERF टीम ने पिता और दो बच्चों की तलाश में जुटी। इस दौरान एक बच्चे का शव यूपी से बरामद कर लिया गया है। वहीं पिता और एक बच्चे की तलाशी जारी है।