मप्र के भिंड में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

मप्र के भिंड में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 10:33 PM IST

भिंड (मप्र), 20 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मानपुर थाने के प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 719 पर सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हीरालाल (36) अपने बेटे आर्यन के साथ मोटरसाइकिल से मेहगांव जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है।’

संयोग से, जिस सड़क पर दुर्घटना हुई है, उसे चौड़ा करने के लिए विरोध प्रदर्शन अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को ही समाप्त हुआ है।

भाषा ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान