सेंट पायस स्कूल में दो गुट के छात्रों के बीच हुई मारपीट, एक छात्र को मारा चाकू, एक दूसरे पर जमकर चलाए हॉकी, डंडे

सेंट पायस स्कूल में दो गुट के छात्रों के बीच हुई मारपीट! Fight Between Two Groups of Students in St. Pius X International School

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 11:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

खंडवा: Fight Between Two Groups of Students शहर के आनंद नगर के सेंट पायस स्कूल में दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर हॉकी, डंडे चलाए। मारपीट के दौरान ही झगड़े को देख रहे रामनगर के 10वीं के छात्र आदर्श पटेल को किसी ने पीठ में चाकू मार दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया।

Read More: प्राथमिक स्कूल के 26 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 का इलाज जारी, छत्रों का हाल जानने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

Fight Between Two Groups of Students घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद का कारण दो समुदायों के छात्रों में आपसी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि घायल छात्र का विवाद से कोई लेना देना नहीं था। फिलहाल पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया है, और पूछताछ जारी है।

Read More: Team India के पूर्व क्रिकेटर हुए साइबर ठगी के शिकार, ठगों ने लगाया एक लाख रुपए का चूना