‘‘धर्मांतरण’’ से जुड़े ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ को लेकर इंदौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

‘‘धर्मांतरण’’ से जुड़े ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ को लेकर इंदौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:10 AM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), पांच अगस्त (भाषा) इंदौर में ‘‘धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला’’ व्हाट्सऐप स्टेटस साझा करने के आरोप में युवा कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की शहर इकाई के अध्यक्ष सौगात मिश्रा की शिकायत पर युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम से संबद्ध प्रावधानों के तहत सोमवार रात आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

दंडोतिया ने बताया कि शिकायतकर्ता मिश्रा ने पुलिस को कुछ डिजिटल सबूत सौंपे हैं जिनके आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि खान ने अपने ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ के जरिये ऐसी तस्वीर साझा की जिस पर काले और सफेद रंगों वाले दो अलग-अलग मानव हृदय दिखाए गए और इनके नीचे अंग्रेजी में ‘कन्वर्ट्स टू इस्लाम’ लिखा गया तथा युवा कांग्रेस नेता ने अपने स्टेटस को अंग्रेजी में ‘लाइफ विद अल्लाह’ शीर्षक दिया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘खान ने अपने आपत्तिजनक ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ के माध्यम से संदेश दिया है कि यदि कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति अपना धर्म बदल कर इस्लाम स्वीकार कर लेता है, तो उसका ‘काला दिल अल्लाह के फजल (कृपा) से पाक-साफ हो जाएगा और अगर कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति इस्लाम स्वीकार नहीं करता है, तो उसका दिल काला’ ही रहेगा।’

भाषा हर्ष सिम्मी

सिम्मी