भोपाल। MP Political News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित सरकारी निवास के बाहर किए गए प्रदर्शन को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर टीटी नगर थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
MP Political News: दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ बुधवार दोपहर में केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। यहां फसलों के दाम सही नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया था। पटवारी और किसानों को जब अंदर नहीं जाने दिया गया तो प्रदर्शनकारियों ने शिवराज के घर के सामने सड़क पर ही गेहूं की बोरी उलट दी और वहीं रोड पर बैठ गए। पुलिस के मुताबिक यह प्रदर्शन बिना प्रशासनिक अनुमति के किया गया था, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हुई।