Ujjain Road Accident News: फायर ब्रिगेड के वाहन ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

Ujjain Road Accident News: बड़नगर तहसील में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तेज रफ्तार गाड़ी ने छह लोगों को टक्कर मार दी।

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 12:01 PM IST

Ujjain Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन के बड़नगर तहसील में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तेज रफ्तार गाड़ी ने छह लोगों को टक्कर मार दी।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

उज्जैन: Ujjain Road Accident News: महाकाल की नगरी उज्जैन के बड़नगर तहसील में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तेज रफ्तार गाड़ी ने छह लोगों को टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा बरगुण्डासेरी के पास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए बड़नगर के शासकीय अस्पताल लाया गया। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Air Crash Bhumi Chauhan Story: ‘दुर्घटना से देर भली’.. महज 10 मिनट की देर से एयरपोर्ट पहुंची थी भूमि, CISF ने नहीं दी एंट्री, बच गई जान

पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार

Ujjain Road Accident News: इस तरह हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीन अन्य घायलों का इलाज बड़नगर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आक्रोश जताया। स्थानीयों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड का चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बड़नगर थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।