Death while cleaning septic tank
Fire broke out in half a dozen gumtis : छरतपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर में आधा दर्जन गुमटियों में आग लगी। आग लगने से कई दुकाने जलकर खाक हुई। 2 फायर वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लगभग 8 लाख के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। यह पूरा मामला थाना लवकुशनगर के गुढ़ा तिराहे का है।