पहले खिलाया जहर, फिर सौतन के बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जानिए महिला ने क्यों की ये शर्मनाक करतूत
पहले खिलाया जहर, फिर सौतन के बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट! First fed poison, then the children of Sautan were strangled to death
दतिया: जिले के सपा पहाड़ मोहल्ले में दो मासूम बच्चों की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला छत्तीसगढ़ के कांकेर इलाके की रहने वाली ज्योति कोरी है, जिसने 8 महीने पहले मध्यप्रदेश के दतिया में रहने वाले अरविंद माहौर से दूसरी शादी की थी। अरविंद ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था और उसे छोड़कर ज्योति से शादी कर ली। लेकिन अरविंद के दोनों बच्चे 7 साल का अर्णव और 11 साल की जानवी उर्फ गिरिजा साथ रहते थे।
उनकी मां कभी-कभी उनसे मिलने आती थी, ये बात ज्योति को अच्छी नहीं लगती थी। इसी बीच ज्योति गर्भवती हुई, लेकिन दो महीने में ही उसका गर्भपात हो गया। इस बात से उसे ऐसा शक हो गया कि उसकी सौतन ने कोई जादू-टोना किया है। फिर इसी बात का बदला लेने के लिए उसने सौतले बेटे और बेटी को पहले जहर खिलाया। फिर गला दबाकर और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।

Facebook



