Jabalpur Dumna Airport News
Bhopal to Jaipur Flight: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को नई उड़ानों की सौगात मिली है। जिससे हवाई यात्रियों के लिए काफी कारगार साबित होगी। सुविधाओं के मामले में नंबर एक राजा भोज एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों को एयर कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात दी हैं। अब 29 अक्टूबर से भोपाल से जयपुर और भोपाल से प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट रहेगी। वहीं भोपाल से दिल्ली के लिए सप्ताह में 2 दिन इवनिंग फ्लाइट की भी सौगात मिली है।
Bhopal to Prayagraj Flight: जहां पहले अब भोपाल टू जयपुर और भोपाल टू प्रयागराज के इंतजार करना पढ़ता था लेकिन अब रोजाना फ्लाइट रहेगी। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विंटर ने शेड्यूल को अप्रूव किया है। वहीं भोपाल से कोलकाता और पुणे के लिए शेड्यूल में जगह नहीं मिलने के कारण यहां के लिए फ्लाइट को जगह नहीं मिली। भोपाल – जयपुर और भोपाल – प्रयागराज के लिए अब रोजाना फ्लाइट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: अमित शाह ने बीजेपी के इस नेता को किया तलब, इस मामले में जमकर मचाया था उत्पात