बराबर मत मिलने पर लॉटरी से हुआ भाग्य का फैसला, वन मंत्री के बेटे बने जिला पंचायत उपाध्यक्ष

election of vice president: बराबर मत मिलने पर लॉटरी से हुआ भाग्य का फैसला, वन मंत्री के बेटे बने जिला पंचायत उपाध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

election of vice president

election of vice president: खंडवा। खंडवा में जिला पंचायत का अध्यक्ष पद हासिल करने के बाद बीजेपी ने उपाध्यक्ष पद पर भी जीत दर्ज की है। यहां प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह के पुत्र दिव्यदित शाह ने जीत दर्ज की है। यह चुनाव काफी रोचक रहा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कैंडिडेट को 8–8 वोट मिले थे और मुकाबला बराबरी पर आकर अटक गया था। जिसके बाद लॉटरी के जरिए फैसला हुआ। जिसमें चिट्ठी उठाकर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष का नाम तय किया गया।

ये भी पढ़ें- जीत को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल, दिग्विजय सिंह पर लगाए बदसलूकी करने के आरोप

खंडवा में बीजेपी का कब्जा

election of vice president: चिट्ठी में मंत्री विजय शाह के पुत्र दिव्यादित्त शाह का नाम निकला। जिसके बाद मंत्री शाह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल ढमाके बजने लगे और जश्न का माहौल शुरु हो गया। जिसके बाद दिव्यादित शाह ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। क्षेत्र की जनता की जीत है। जिस तरीके का जनसमर्थन लोगों ने भाजपा को दिया है, वह बहुत बड़ी बात है। प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा आमजन के हित में काम करें। शाह की जीत के बाद अब खंडवा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनो ही पदो पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें