मुझे कम बोलने के लिए चेताती रही हैं, लेकिन खुद…दिग्गी ने उमा भारती को लिया आड़े हाथों

मुझे कम बोलने के लिए चेताती रही हैं, लेकिन खुद...! Former CM Digvijay Singh Target Uma bharti on her Statement on bureaucracy

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल: ब्यूरोक्रेसी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा दिए बयान को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। उमा भारती के बयान का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष की कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है और उन्होंने उमा भारती पर जमकर निशाना साधा है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उमा भारती को आड़े हाथों लिया है।

Read More: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की संस्कारी ‘भाभी’ ने सुलगाई बीड़ी, तस्वरी देख फैंन्स को लगा झटका

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है, वो तो हमारे चप्पल उठाती है, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का विवादित बयान। उमा आप मेरी छोटी बहन के नाते मुझे कम बोलने के लिए चेताती रही हैं। लेकिन आपने नौकरशाहों के ख़िलाफ़ जो अपशब्दों का उपयोग किया है वे घोर आपत्तिजनक हैं।

Read More: मां की ये कैसी ममता, 1500 रुपए के लिए दुधमुंही बच्ची को बेचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

हालांकि अपने बयान पर पूर्व सीएम उमा भारती ने माफी मांग ली है। उमा भारती ने कहा है कि मेरे निवास पर पिछड़े वर्गों का एक प्रतिनिधि मण्डल मुझसे मिला, यह मुलाकात औपचारिक नहीं थी। उस पूरी बातचीत का वीडियो मीडिया में वायरल हुआ, जबकी सच्चाई यह है कि ईमानदार ब्यूरोक्रेसी सत्ता में बैठे हुए मजबूत सच्चे एवं नेक इरादे वाले नेता का साथ देती हैं। मुझे खेद हैं मैंने असंयत भाषा का प्रयोग किया जबकि मेरे भाव अच्छे थे।

Read More: गणेश प्रतिमाओं को फेंकते नजर आए निगमकर्मी, भाजपा ने वीडियो वायरल कर कहा- नहीं निभा सकते जिम्मेदारी, तो दावे क्यों?