Kamal Nath Latest News
Kamal Nath Latest News : छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही बहुमत हासिल नहीं किया हो लेकिन मध्यप्रदेश में बीजेपी ने जो कारनाम किया है वह सोचने योग्य है। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने जैसे विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की सभी 27 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है। इसमें सबसे बड़ी ये है कि बीजेपी ने कमलनाथा और कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर भी बीजेपी की जीत हुई। बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।
बता दें कि एमपी की सभी लोकसभा सीटों में कांग्रेस की हार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा केवल एक सीटा की बात नहीं है पूरे मध्यप्रदेश की समीक्षा करेंगे। इतनी लंबी हार हुई है ये सोचने की बात है। देश में हमारा गठबंधन अच्छा आया है। मोदी कहते थे बीजेपी 300 पार एनडीए 400 पार लेकिन 240 भी पार नहीं कर पाए। जानकारी के लिए बता दें कि एक दिवसीय प्रवास पर कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे।