सेल्फी लेना नाबालिगों को पड़ा भारी, पानी में डूबने से चार लड़कों की मौत, पसरा मातम

वाईडी नगर के थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर मंदसौर के पास मुंडाडी इलाके में पास हुई

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 11:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पानी से भरी खदानों में फोटो लेने गए चार नाबालिग लडकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वाईडी नगर के थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर मंदसौर के पास मुंडाडी इलाके में पास हुई।

यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही थी ये हसीना, बोल्ड अदाओं से उड़ाए फैन्स के होश

उन्होंने कहा कि लगभग 16-17 वर्ष की आयु के छह लड़के कोचिंग कक्षाओं में जा रहे थे। इनमें से चार बच्चे खदानों में पानी में जाकर तस्वीरें लेने का निर्णय लिया और दो लड़के बाहर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान लड़के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जबकि बाहर खड़े दो लड़कों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। उन्होंने कहा कि बाद में चारों लड़कों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः  ’मुझे खुश करने के लिए ये काम करते है रणबीर’… आलिया भट्ट ने खुलेआम बता दी अंदर की बात

और भी है बड़ी खबरें…