मप्र के शिवपुरी जिले में कार डिवाइडर से टकराई, चार की मौत और तीन घायल

मप्र के शिवपुरी जिले में कार डिवाइडर से टकराई, चार की मौत और तीन घायल

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 02:23 PM IST

भोपाल/ गुना, 16 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को जिले के बदरवास कस्बे के बाईपास पर हुई।

बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ, लेकिन मामले में जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी कार सवार सड़क के दूसरी ओर जा गिरे, उनमें से एक तो झाड़ियों जा गिरा।

उन्होंने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की शिवपुरी जिला अस्पताल में मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घायलों का गुना के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी