ग्वालियर, 23 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई।
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान ने बताया कि यह घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-तीन) के पास शिवपुरी लिंक रोड पर हुई।
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि कार सवार लापता हैं और वाहन मालिक की पहचान हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस के अनुसार, कांवड़िये घाटीगांव के पास सिमरिया गांव के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी