Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat Crime News/ Image Credit: IBC24
Balaghat Crime News: बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने दोस्ती,भरोसा और विश्वास तीनों को एक संदिग्ध प्रेम संबंध ने कुचलकर रख दिया। दरअसल 26 नवंबर से लापता महेश सोनवाने की लाश बूढ़ी आमा तालाब में मिली और उसी के दोस्त कमलेश ने उसकी तालाब में धकेल कर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और अब मामले का खुलासा हो गया है।
Balaghat Crime News: बालाघाट का वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी क्षेत्र यह वही जगह है जहां सुबह आमा तालाब में एक तैरती हुई लाश ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। शव की पहचान 43 वर्षीय महेश सोनवाने के रूप में हुई जो 26 नवंबर से घर से लापता था। महेश पेशे से मिस्त्री था और आखिरी बार उसे उसके दोस्त कमलेश कोहरे के साथ देखा गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते ही कमलेश पर गहरा संदेह जताया और इसी संदेह ने केस की दिशा बदल दी। पुलिस ने कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा।
Balaghat Crime News: कमलेश ने खुद बताया कि, शराब पिलाने के बाद उसने महेश को तालाब में धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था। इस संबंध में पुलिस को एक मोबाइल ऑडियो मिला है जिससे स्पष्ट हो रहा है कि, यह हत्या प्रेम संबंधों की वजह से की गई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महेश सोनवाने की पत्नी सरिता को भी आरोपी बनाया है।
इन्हे भी पढ़ें:-