भोपाल। पूरे देश भर में रक्षा बंधन का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की मंगल कामना की है।
Read More News: खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, प्रशासनिक लापरवाही बड़ी वजह
सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में बच्चियों से राखी बंधवाकर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। रक्षाबंधन के मौके पर सीएम ने ट्वीट भी किया।
Read More News: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा
आज #रक्षाबंधन के अवसर पर नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई।
आज सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करें, बहनें अपने भाइयों को स्नेह और आशीर्वाद दें। pic.twitter.com/tolgIm4fIy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2021
सीएम ने लिखा कि आज #रक्षाबंधन के अवसर पर नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई। आज सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करें, बहनें अपने भाइयों को स्नेह और आशीर्वाद दें।
Read More News: अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को लेकर फिर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है। बहनों बेटियों के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए काम करें। मैं अपील करता हूं कि राखी बांधने के बाद वैक्सीनेशन का भाइयों से सपरिवार सुरक्षा के कवच का वचन लें।
सीएम ने आगे कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। 25 और 26 अगस्त को महा अभियान चलाया जाएगा। 25 अगस्त को दोनों रोज लगाए जाएंगे। 26 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन में दूसरा डोज लगेगा।