यात्रियों के लिए खुशखबरी !भोपाल से उदयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, इस तारीख से होगी शुरू

Good news for passengers! Direct flight from Bhopal to Udaipur will start from this date

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Direct flight from Bhopal to Udaipur going to start soon; भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से अब जल्द ही उदयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होने जा रही शुरू। यह फ्लाइट एक नवंबर से राजधानी भोपाल से उड़ान भरेंगी । जानकारी के अनुसार इंडिगो कंपनी यह सुविधा यात्रियों को जल्द देने जा रहे है। एक नवंबर से यह फ्लाइट शाम 5:20 बजे से भोपाल से प्रस्थान करेगी। जिसके बाद ये फ्लाइट शाम 6:40 बजे फ़्लाइट उदयपुर पहुँचेगी। जिसके बाद शाम 7:20 बजेदोबारा उदयपुर से भोपाल प्रस्थान करेगी फ्लाइट। जिसके बाद रात 8:40 बजे फ्लाइट का भोपाल होगा आगमन। जानकारी के अनुसार जल्द ही दिल्ली और पुणे के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट होगी शुरू।

यह भी पढ़े; इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल से उदयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट एक नवंबर से होगी शुरू

Direct flight from Bhopal to Udaipur going to start soon; बता दें कि भोपाल से उदयपुर के बीच ढाई साल बाद सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो ने एक नवंबर से इस रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाने का निर्णय लिया है। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। विंटर शेड्यूल के बीच में ही एयर इंडिया दिल्ली से भोपाल के बीच शाम की उड़ान शुरू करेगा। एयरपोर्ट अथारिटी चाहता है कि पुणे तक भी सीधी उड़ान शुरू की जाए। इसके लिए अथारिटी दोनों कंपनियों से चर्चा कर रहा है।