गया जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी यह सुविधा, रेलवे ने जारी किया आदेश

Good news for the passengers going to Gaya, now this facility will be available, Railway has issued order

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Printing Press of Railways :

Railway has issued order: भोपाल।:  रेलवे ने पितृपक्ष में श्राद्ध एवं पिंडदान करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए’आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा सितंबर में कोल्हापुर एक्सप्रेस में स्पेशल कोच लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी न हो। वही अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंबर 11045 कोल्हापुर धनबाद एक्सप्रेस में यह कोच 10 सितंबर को इटारसी स्टेशन पर दोपहर 12 बजे गाड़ी के पहुंचने पर जुड़ेगा। इसके साथ ही वापसी में 12 सितंबर को यह कोच 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में गया स्टेशन पर दोपहर 1.35 बजे जुड़कर इटारसी के लिए रवाना होगा।

यह भी पढ़े: Politics on Canceled Trains : रद्द ट्रेनों पर सियासी ‘रफ्तार’। Congress ने BJP सांसदों को घेरा