School Closed Latest Order: मध्यप्रदेश के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, यहां अब सीधे गुरुवार को खुलेंगे स्कूल, शीतलहर चलते प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, Government Declared School Holiday in 16 Districts Of MP due to Cold Wave

School Closed Latest Order: मध्यप्रदेश के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, यहां अब सीधे गुरुवार को खुलेंगे स्कूल, शीतलहर चलते प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Government Declared School Holiday. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: January 4, 2026 / 11:45 pm IST
Published Date: January 4, 2026 11:44 pm IST

भोपालः Government Declared School Holiday मध्य प्रदेश में बीते दो दिन से भीषण ठंड से हहाकार मचा हुआ है। नए साल के आते ही ऐसी ठंड पड़ रही है कि कई शहरों में दो दिन से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। रविवार को दतिया में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं भोपाल में दिनभर फॉग-डे जैसे हालात बने रहे। प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सीधा असर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। सुबह के समय अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। यही वजह है कि अब प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है

Government Declared School Holiday अलग-अलग जिलों में कक्षाओं के लिए अलग अवधि का अवकाश तय किया गया है। इंदौर में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को तीन दिन का अवकाश दिया गया है। उज्जैन में नर्सरी से 5वीं तक एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। मंदसौर में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन का अवकाश रहेगा। शाजापुर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे, जबकि विदिशा में नर्सरी से 5वीं तक के लिए 5 और 6 जनवरी को अवकाश रहेगा। इसके अलावा भोपाल और धार जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को सुबह की तेज ठंड और घने कोहरे से राहत मिल सके।

 ⁠

जानिए कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ग्वालियर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे और 7 जनवरी से पुनः संचालन शुरू होगा। अशोकनगर में 5 जनवरी को सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे जाएंगे। रायसेन जिले में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। आगर मालवा में कक्षा 1 से 8 तक दो दिन का अवकाश रहेगा और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं टीकमगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे। हरदा में नर्सरी से 8वीं तक सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। नीमच और रतलाम में भी नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में 5 और 6 जनवरी को दो दिन का अवकाश रहेगा। राजगढ़ जिले में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं जबलपुर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।