Diwali Gift For Street Vendors : प्रदेश के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, सीएम ने की बड़ी घोषणा

Diwali Gift For Street Vendors : सीएम डॉ यादव ने छोटे और फुटकर व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोहन सरकार ने

Diwali Gift  For Street Vendors : प्रदेश के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, सीएम ने की बड़ी घोषणा

Nadi Jodo Pariyojna| Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: October 28, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: October 28, 2024 10:09 pm IST

भोपालः Diwali Gift For Street Vendors :  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल को लेकर काफी ज्यादा सक्रीय है। इसके चलते सीएम डॉ यादव ने छोटे और फुटकर व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोहन सरकार ने मध्यप्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, दीपावली पर्व के अवसर पर रेहड़ी पटरी पर अस्थायी रूप से व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा। सीएम मोहन यादव ने आदेश देते हुए प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें : CG News: दोगुनी हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की दीपावली की खुशियां, सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात कर जताया आभार 

सीएम यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

Diwali Gift For Street Vendors : सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए धनतेरस (29 अक्टूबर) से देवउठनी एकादशी (11 नवम्बर) तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि रेहड़ी पटरी पर अस्थाई रूप से विक्रय करने वाले छोटे व्यापारी, ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय उत्पादों की बिक्री करने शहर आने वाला वर्ग, गरीब परिवार जो आनंद से अपने स्वदेशी उत्पादों की बिक्री जैसे खिलौने, मिट्टी के उत्पाद, साज सज्जा का सामान आदि का विक्रय करके अपने परिवार के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास से मनाता है। ऐसे सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इन्हें बाजार एवं तह बाजार के कर/शुल्क आदि से मुक्त रखा जाए। पूरे मध्यप्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। साथ ही जो भी अन्य साधन जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके उसकी समुचित व्यवस्था की जाए।

 ⁠

प्रेम, आनंद और प्रकाश का पर्व समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाए, सभी अपने परिवारों के साथ आनंद से यह पर्व मनाए, यही शुभेच्छा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.