CG Lab Technician Grade Pay. Image Source- IBC24 Archive
ग्वालियरः Govt Employees Latest News मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने न्यूनतम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश के पीएचई सहित पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ जनवरी 2016 से मिलने लगेगा।
Govt Employees Latest News दरअसल, मदन सिंह कुशवाह ने पीएचई विभाग में संविदा में भर्ती होकर बाद में कोर्ट के आदेश पर नियमित न्यूनतम वेतन मान का लाभ लिया था लेकिन विभाग ने उन्हें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिसंबर 2016 से छंठवे वेतनमान स्वीकृत किया था जबकि सातवां वेतनमान देने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिए गया था जब बाद में कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो विभाग दिसंबर 2016 से सांतवा वेतनमान का लाभ देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन विभाग इसे जनवरी के बजाय दिसंबर 2016 से देने के लिए तैयार था। इसे लेकर 2021 में याचिका दाखिल की गई।
इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पीएचई विभाग को जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ देने के आदेश दिए हैं। अब पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग को भी अपने भी नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ जनवरी 2016 से देना होगा। ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 5000 से ज्यादा पूरे प्रदेश में बताई गई है।