IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची
IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची! Govt Issues Transfer orders of IAS Officers including Collectors
भोपाल: Transfer orders of IAS Officers मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में 8 आईएएस अफसरों सहित प्रदेश के 4 जिला कलेक्टर्स का भी नाम शामिल है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
Transfer orders of IAS Officers इन अफसरों का हुआ तबादला
- इलैयाराजा टी.- कलेक्टर, जबलपुर
- मनोज पुष्प- कलेक्टर, रीवा
- ऋृषि गर्ग- कलेक्टर, हरदा
- राघवेन्द्र सिंह- कलेक्टर, अलीराजपुर
- संजय गुप्ता- सह आयुक्त, सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं
- कर्मवीर शर्मा- प्रबंध संचालक, उर्जा विकास निगम
- नेहा मीना- अपर कलेक्टर, नीमच
- हिमांशु चंद्र- CEO, जिला पंचायत, शहडोल


Facebook



