Reported By: OWESH AHMED SEIKH
,Barwani Road Accident News/Image Credit: IBC24
Barwani Road Accident News: बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में पाटी बोकराटा रोड पर कल देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कैलाश पिता शंकरलाल राठौड़ व रामु पिता शिवजी राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शादी की पत्रिका बांटकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे बोकराटा के समीप बिजली गिरिट के नीचे हुआ।
Barwani Road Accident News: जानकारी के अनुसार, दो लोग बड़वानी तरफ से मोटरसाइकिल से बोकराटा लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पाटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों मृतकों को पाटी अस्पताल में लाया गया है।
Barwani Road Accident News: पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारण और आरोपी वाहन की पहचान तलाशने की जांच शुरू की है। परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति रिश्तेदारों में शादी की पत्रिका बाँटकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस आसपास और सड़क पर मिले साक्ष्यों के आधार पर वाहन की तलाश में जुटी है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
इन्हे भी पढ़ें:-