Guna Crime News: कोर्ट मैरिज करने वाली बहन का जीना हुआ मुश्किल!.. नाराज भाइयों ने जीजा समेत दोनों पर किया जानलेवा हमला, सुनें पूरी आपबीती
जानकारी के मुताबिक अभिलाषा जाटव ने दो साल पहले विनोद लाखरे से प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराज उसके भाई उसे धमकाते थे। घटना वाले दिन दोनों भाई घर के बाहर गालियां दे रहे थे।
Guna Crime News || Image- IBC24 News File
- प्रेम विवाह से नाराज थे भाई
- बहन पर ईंट और मुक्कों से हमला
- पुलिस ने दोनों भाइयों पर केस दर्ज किया
Guna Crime News: गुना: जिले से से चौंकाने वाली खबर समाने आई है, जहां प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने अपने बहन के ससुराल पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया है। इतना ही नहीं बल्कि गालीगलौच से मन करने पर उलटे बहन पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना श्रीराम कॉलोनी की है। पीड़ित महिला ने अपने भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।
Guna Crime News: जानकारी के मुताबिक अभिलाषा जाटव ने दो साल पहले विनोद लाखरे से प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराज उसके भाई उसे धमकाते थे। घटना वाले दिन दोनों भाई घर के बाहर गालियां दे रहे थे। जब अभिलाषा समझाने नीचे आई, तो ईंट फेंककर मार दी। और मुक्कों–थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा। पीड़िता का कहना है कि उसने पहले भी कई बार पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने दोनों भाइयों पर मामला दर्ज किया है और गुना कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:
UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Facebook



